ओपनिंग डे पर ही ‘गुमराह’ की हालत हुई खराब,पहले दिन की कमाई जान पकड़ लेंगे सिर

बीते दिन यानी 7 अप्रैल को आदित्य रॉय कपूर के डबल रोल वाली फिल्म ‘गुमराह’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये फिल्म पहले दिन ही कमाई करने में नाकाम रही।‘गुमराह’ को लेकर पहले से लोगों में कुछ खास क्रेज नहीं था यानी इस फिल्म का बज पहले से ही बहुत कम था। अपनी रिलीज के पहले दिन ‘गुमराह’ ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया, चलिए जानते है ‘गुमराह’ की पहले दिन की कमाई।एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्धन केतकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुमराह’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को महज 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है और इसकी पहले दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि ये अपनी आधी लागत भी मुश्किल से निकाल पाएगी। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड फीमेल हैं।गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। साथ ही इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा रोनित रॉय ने भी अहम रोल निभाया है। वहीं, इस फिल्म में रोनित ने एसपी का किरदार प्ले किया है और मृणाल भी पुलिसवाली का रोल निभाती नजर आई।साथ ही फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी एक मर्डर को लेकर है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और उनका हमशक्ल को लेकर काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। साथ ही इस फिल्म का सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स भी बेहतर है।