ओडिशा में बड़ा हादसा टला, नुआपाड़ा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग
ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद से लगातार अलग-अलग जगहों पर ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक से आग लग गई. आग लगने के दौरान कोच में सवार यात्री घबरा गए. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची. पूर्व तटीय रेलवे ने कहा कि बीते गुरुवार की शाम को ट्रेन के बी-3 कोच में खरिया रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला. दरअसल, एसी कोच के पास लगे ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. लेकिन समय रहते इस पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को उसके रूट पर भेजा गया. आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन आग लगने के बाद ट्रेन के कुछ यात्रियों और वहां मौजूद लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई. ईस्ट कोस्ट रेलवे की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेक के अधूरे रिलीज के चलते घर्षण के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई थी.एसी कोच के पास लगे ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. लेकिन समय रहते इस पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को उसके रूट पर भेजा गया. आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन आग लगने के बाद ट्रेन के कुछ यात्रियों और वहां मौजूद लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेक के अधूरे रिलीज के चलते घर्षण के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई थी. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोच के अंदर कोई आग नहीं लगी थी और ब्रेक पैड के अलावा किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं थी. ईसीओआर ने पुष्टि की कि समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात को 11 बजे खरियार रोड स्टेशन से रवाना हो गई.
jsvmp hello my website is jsvmp
6 sdy hello my website is 6 sdy
303royal hello my website is 303royal
dark hk hello my website is dark hk
WU88 hello my website is WU88
Genflix hello my website is Genflix
MAPK hello my website is MAPK
sis 4d hello my website is sis 4d
pix 4d hello my website is pix 4d
NSFW, This is a good website NSFW
Graphic, This is a good website Graphic
Mammary, This is a good website Mammary
Vagina, This is a good website Vagina
Racy, This is a good website Racy
Blue pill, This is a good website Blue pill
Sex, This is a good website Sex
Viagra, This is a good website Viagra
viagra, This is a good website viagra