एसवीबी के बाद डूब गया अब यह अमेरिकी बैंक ,दो दिनों में ही लगा दूसरा झटका
अमेरिका एक बार फिर से करीब डेढ़ दशक पुराने बैंकिंग संकट US Bank Crisis के मुहाने पर है. पिछले सप्ताह शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद से ही इसकी आशंका जताई जा रही है. अब एक और बैंक के डूबने की जानकारी सामने आ चुकी है, जिसका नाम है सिग्नेचर बैंक Signature Bank Collapse. इसके साथ ही बैंकिंग संकट के गंभीर होते जाने का खतरा भी बढ़ गया है. सिलिकॉन वैली बैंक की हालत खराब होने के बाद प्राधिकरणों ने उसे पिछले सप्ताह शुक्रवार को बंद कर दिया. इसके दो दिन बाद यानी रविवार को प्राधिकरणों ने सिग्नेचर बैंक को भी बंद करने का फैसला लिया. इसे अमेरिका के बैंकिंग इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी असफलता बताया जा रहा है. इस तरह देखें तो महज चंद दिनों में ही लोगों की अरबों डॉलर की जमा रकम अटक गई है. न्यूयॉर्क के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिग्नेचर बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, सिग्नेचर बैंक के पास पिछले साल के अंत तक कुल 110.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी. बैंक के पास जमा राशि 88.59 बिलियन डॉलर थी.लगातार दो बैंकों के डूबने से अमेरिकी बैंकिंग जगत में अफरा-तफरी का माहौल है. खासकर डिपॉजिटर्स के बीच अविश्वास घर कर गया है. इसे देखते हुए अमेरिकी सरकार और बैंकिंग प्राधिकरण भरोसा बहाल करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट और अन्य बैंक रेगुलेटर्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन ग्लोबल बैंक के सभी डिपॉजिटर्स को उनका पैसा मिलेगा. किसी भी टैक्सपेयर को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.