ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने आज मनीष सिसोदिया और के कविता पर दिल्ली शराब नीति घोटाले की आंच को लेकर लग रहे आरोपों को जवाब दिया। इतना ही नहीं लालू एंड फैमिली को लैंड फॉर जॉब घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों के समन और छापेमारी को लेकर भी बीजेपी ने जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जिन पर करप्शन को लेकर कार्रवाई हो रही है, वो सब कभी विक्टिम कार्ड, तो कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। लेकिन अपने भ्रष्टाचार का जवाब नहीं दे रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि बारी-बारी से सब जा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भारी बेईमान है, उनको कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनको ED की कस्टडी में पूछताछ के लिए भेजा है। कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया का कस्टोडियल इंट्रोगेशन जरूरी है। भाटिया ने कहा कि कस्टडी जांच एजेंसी की सुविधा के लिए है, राजनीतिक वजह नहीं है। कस्टोडियल इंट्रोगेशन जरूरी है। भाटिया ने कहा कि पापी आप जिसको कट्टर ईमानदार कहती है, अगर वो ईमानदार होते तो सवाल का जवाब देते, कुछ छुपाने के लिए रहता नहीं। लेकिन कोर्ट कह रहा है कि किसी भी सवाल का उत्तर मनीष नहीं दे रहे हैं और जांच एजेंसियों से सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। BJP प्रवक्ता ने आगे कहा कि सिसोदिया को सात दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। मनीष कह रहे हैं, मुझे न उठाओ मैं भ्रष्टाचार के नशे में हूं, मुझे इस अवस्था में रहने दो। इसी तरह बिहार में करप्शन का पर्याय राजद भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। अपनी जमीन दो नौकरी लो, गरीब हो तुम। तुम जमीन दो, हम तुम्हे नौकरी देगें, नियम कानून को ताक पर रखेंगे। गौरव भाटिया ने कहा कि नीतीश कुमार जी पहले आरोप लगाते थे कि लालू और उनके परिवार पर करवाई होनी चाहिए। 27 सितंबर 2021 जेडीयू का ट्वीट है जो कहता है जिस लालूवाद से आप आते हैं उसी विचारधारा ने किसानों के साथ छल किया जमीन के लिए और उसमें चरवाहा विद्यालय खोल कर पाप किया। गौरव भाटिया ने नीतीश पर हमला करते हुए आगे कहा, “आप कहते थे कि करवाई हो, अब हो रही है तो आपको दिक्कत। इसीलिए आपको पालटूराम कहा जाता है। आप सहूलियत के हिसाब से पलट गए हैं। आपने मांग की थी कि इनके करप्शन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब आप कुछ और कह रहे हैं। नीतीश जी आप बताइए आप तथ्य पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने केसीआर की बेटी के. कविता से ईडी की पूछताछ को लेकर कहा कि के. कविता के केस का शीर्षक होगा “just give me money.(बस मुझे पैसे दो) उन्होंने कहा कि तेजस्वी मामले में टाइमिंग को लेकर सवाल उठा है। ये सब विक्टिम और इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। राजनीतिक व्यक्ति को जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। अपने परिवार का हवाला देना, तर्क देना कहीं सस्टेन नहीं करता है। परिवार के लोग तो खुद ही करप्शन में फंसे हैं




48005 694533It is hard to search out knowledgeable individuals on this topic, but you sound like you realize what you are speaking about! Thanks 346810
232739 667045My spouse and I stumbled over here from a different site and thought I might as nicely check issues out. I like what I see so now im following you. Appear forward to going more than your internet page repeatedly. 421949
518301 790862you might have a great weblog here! would you wish to make some invite posts on my weblog? 926380
377647 803431You ought to join in a contest for starters with the highest quality blogs online. I will recommend this page! 76989