करियर
इस साल 90.68% छात्राएं ही हुईं पास, पिछले साल 94% छात्राएं हुई थीं पास

वहीं CBSE इस वर्ष भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा. इस साल 12th में 87.33% छात्र ही पास हुए हैं. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा. इस हिसाब से लड़कों की तुलना में 6% अच्छा रहा. वहीं त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.वहीं इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले खराब रहा. इस साल पिछले साल के मुकाबले 5% छात्र कम पास हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25% लड़के पास हुए थे. वहीं इस बार 84.67% लड़के ही पास हुए हैं. वहीं छात्राओं के मामले में भी पास प्रतिशत में कमी आई है. इस साल 90.68% छात्रा ही पास हुई हैं, जबकि पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थी.