इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाक रेंजर्स ने ये कार्रवाई की है। इमरान खान की ये गिरफ्तारी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में सियासी गलियारों समेत दुनियाभर में उनकी गिरफ्तारी को इस बात से भी जोड़कर देखा जा रहा है।दरअसल इमरान ने कहा था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रहे हैं। इमरान के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया था और पाक सेना ने भी उन्हें निशाने पर लिया था और उनके इस बयान की आलोचना की थी। इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में जानकारी मिली है कि इमरान खान बायोमेट्रिक्स के लिए जा रहे थे और उनके साथ रेंजर्स का एक भारी जत्था रवाना हुआ था। एनएबी ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि एनएबी के अधिकारियों के पास इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट था।स्थिति सामान्य है,। आईजी इस्लामाबाद ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। धारा 144 लागू है, उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।