आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान,दिल्ली में आज से बंद हो जाएगी सब्सिडी वाली बिजली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी पर रोक लगाने का ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार 14 अप्रैल को इसकी जानकारी दी। आतिशी ने बताया, ‘आज से दिल्ली के लोगों को दी जा रही सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी। कल से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे।’ बता दें, दिल्ली के 46 लाख से भी ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी अब नहीं मिलेगी। केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने इसका कारण बताया ,उन्होंने कहा, कि ‘दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है। आम आदमी पार्टी सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए बिजली सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है। लेकिन, उससे संबंधित फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) के पास है। जब तक फाइल वापस नहीं आ जाती, तब तक आम आदमी पार्टी सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती।’ आम आदमी पार्टी सरकार का ये फैसला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जनता के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार जब पहली बार सत्ता में आई थी तभी उसने बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा ऐलान किया था। जिसके बाद से चुनावों में ये आम आदमी पार्टी का हिट फॉर्मूला साबित हुआ।