मनोरंजन

‘आदिपुरुष’ का दूसरा का धमाकेदार ट्रेलर, जानकी को लाने के लिए शंखनाद करते दिखे राघव

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का इंतजार फैंस पिछले काफी समय से कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुए पहले ट्रेलर में जहां राघव और जानकी के प्यार और विश्वास की झलक फैंस के सामने रखी गई थी, वहीं आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में राघव अपनी जानकी को लंका से लाने के लिए निकलते दिखाई दे रहे हैं। यानी ट्रेलर में राघव और शिव भक्त रावण के बीच हुआ युद्ध दिखाया गया है। ओम राउत निर्देशित इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर से ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का शंखनाद हो गया है।अलौकिक दृश्यों और प्रभास के चेहरे पर मन को मोहने वाली शांति, आंखों में अपनी सिया को वापस लाने की चमक और रावण का विनाश करने की दृढ़ इच्छा के साथ ‘आदिपुरुष’ का दूसरा और अंतिम ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। लगभग 2:30 मिनट के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन दिखाया गया है। अपने राघव के कदम से कदम मिलाकर चलने वाली वानर सेना का रावण के राक्षसों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। इस ट्रेलर में महाकाव्य के बहुत से अध्यायों को संक्षिप्त में दिखाया गया है।ट्रेलर की शुरुआत माता सीता के लक्ष्मण रेखा पार करने से होती है। मां जानकी को वहां से कैद कर अपने साथ ले जाने के बाद रावण ने जो गलती की उसकी सजा देने राघव के साथ उनकी पूरी वानर सेना हुंकार भरते हुए आगे बढ़ती है। हनुमान की शक्ति के चित्रण से लेकर वानरों की बलशाली सेना तक इस वीडियो में ओम राउत ने हर किरदार की थोड़ी-थोड़ी झलक दिखाई है। रावण का गरजना और अपने दशअवतार में आना भी स्क्रीन पर काबिले तारीफ लगता है। अंत भगवान राम के रावण की ओर छोड़े गए तीर से होता है। राम-रावण युद्ध की झलक दिखाने के बाद इस ट्रेलर से फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। बता दें, ओम राउत निर्देशित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘आदिपुरुष’ संस्कृत महाकाव्य रामायण पर आधारित है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी है। इस भारतीय पौराणिक फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सेनन माता सीता यानी जानकी के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में, सैफ अली खान रावण के रूप में और देवदत्त नाग महाबली हनुमान के रूप में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button