
राजधानी दिल्ली में आईपीएल टी20 IPL T20 2023 के मैचो को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (डीएमआरसी, ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। दिल्ली में आईपीएल के अप्रैल और मई महीने में कई मैच होने हैं, इसलिए यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की परिचालन की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) में आईपीएल के कई मैच होंगे, जिसमें पहला मैच मंगलवार यानी चार अप्रैल, दूसरा मैच 11 अप्रैल, फिर 20, 29 अप्रैल को होंगे। इसके अलावा मई माह में 6, 13 और 20 तीराख को IPL के मैच है।अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है, जो वॉयलेट लाइन पर है। यह लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के बीच है। हालांकि मैच वाले दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी मेट्रो 30-45 मिनट की देरी से निकलेगी, जिससे मैच देखने वाले दर्शकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत रहे।ट्रेनों के समय में बदलाव इस तरह किया गया है कि वे सभी ट्रेनें राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में कनेक्टिंग सेवा प्रदान करेंगी। मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।




633993 816947I see something genuinely particular in this internet internet site . 454451
250002 598173This is going to be a great internet website, will you be involved in performing an interview regarding how you developed it? If so e-mail me! 24949
89894 524937Merely a smiling visitor here to share the really like (:, btw fantastic pattern . 703695