क्रिकेटखेल

आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा.

आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीम जीत कर यहां पहुंची है। चेन्नई ने जहां पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से पटखनी दी है तो वहीं राजस्थान की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 57 रन से बड़ी जीत मिली थी।चेन्नई के लिए इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है जो टीम के लिए चिंता का सबब है। पिछले मुकाबले में बेन स्टोक्स नहीं खेले थे और उनका इस मैच में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। दूसरी तरफ दीपक चाहर की इंजरी भी सीएसके के लिए आफत बन कर आई है और राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह राजवर्धन हंगरगेकर को मौका मिल सकता है। बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने अद्भुत बल्लेबाजी की थी और टीम उन्हें और मौका देना चाहेगी। रुतुराज गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में हैं।राजस्थान की करें तो यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की उनकी ओपनिंग जोड़ी गजब फॉर्म में है। कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट शुरुआती विकेट दिला रहे हैं और बाद में चतुर-चालाक चहल और अश्विन की जोड़ी किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती है। चहल इस सीजन 3 मैच में 8 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button