विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के धोखाधड़ी के मुकदमे में बयान हुआ दर्ज

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को न्यूयॉर्क में जालसाजी के मामले में पूछताछ की गई। यह पूछताछ न्यूयॉर्क की अटार्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने की। ट्रंप ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया है। अटार्नी जनरल जेम्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ एक अलग आपराधिक मामला संज्ञान में आया। अटार्नी जनरल जेम्स ने उन पर और उनके बच्चों पर जालसाजी का आरोप लगाया था। मुकदमा सितंबर में कायम हुआ। इस साल के अंत में ट्रायल होना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति आय से काफी अधिक थी। यह अरबों डॉलर में थी। जेम्स ने इस मुकदमे में 250 मिलियन डॉलर की मांग की है। जानकारी के अनुसार बयान दर्ज करने के दौरान उनसे कई सवाल किए गए। जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। हालांकि ये सवाल और जवाब अभी सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप करीब 10 बजे मैनहट्टन में अटार्नी जनरल जेम्स के कार्यालय पहुंचे और शाम 6.30 बजे के तुरंत बाद ट्रंप टॉवर वापस आ गए। गवाही से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान लिखा। उन्होंने कहा कि दीवानी का मामला हास्यास्पद है। ठीक वैसे ही जिस तरह दूसरे सभी इलेक्शन हस्तक्षेप के मामले मेरे खिलाफ आ रहे हैं।गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़े मामले में आरोपों के बाद सुर्खियों में आए। उन पर एक पोर्न स्टार को एक मामले में धनराशि देने का आरोप है। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर ये आरोप लगता रहा था।

Related Articles

4 Comments

  1. Wow, incredible weblog structure! How long have you ever been running a blog for?
    you made running a blog glance easy. The overall look of your site is excellent,
    let alone the content material! You can see similar here e-commerce

  2. Its like you read my mind! You seem to know so much about this,
    like you wrote the book in it or something. I think that you could do with
    some pics to drive the message home a bit,
    but instead of that, this is wonderful blog. A fantastic read.
    I’ll certainly be back. I saw similar here: Sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button