अक्षय कुमार -फिल्म ‘सेल्फी’ की असफलता
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सुपर कूल में से एक है। हर साल आपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देते हैं, लेकिन इस बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ‘सेल्फी’ स्टारर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं रही है। फिल्म से जितनी उम्मीद थी उस उम्मीद पर फिल्म खड़ी नहीं उतर पाई। अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। साल 2022 में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी। इस साल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को पसंद आया था, जिसके बाद फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। बीते शुक्रवार को सेल्फी थिएटर में रिलीज हुई, लेकिन कहानी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई। अक्षय कुमार इस बात से बहुत दुखी है की वह फैंस को खुश नहीं कर पाए, बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को एक और झटका लगा है। अक्षय कुमार के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। जिससे सुनकर उनके फैंस भी इस बात से खुश नहीं है। अक्षय कुमार अपने फॉरेन टूर ‘द एंटरटेनर्स’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं।