PM मोदी का आज कर्नाटक दौरा, मधुसूदन साई मेडिकल इंस्टीट्यूट और मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं।इस दौरान पीएम मोदी कर्नाटक की जनता को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी आज सुबह बेंगलुरु पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने चिक्काबल्लापुर जाकर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि का दौरा किया। पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में नई मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की वाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन की सवारी के लिए मेट्रो टिकट भी खरीदा।इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है।सत्य साईं ग्राम में इस इंस्टीट्यूट को श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस की तरफ से बनवाया गया है। यहां छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी।पीएम मोदी ने कहा कि चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास। बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं।
132424 715362Im so happy to read this. This really is the type of manual that needs to be given and not the accidental misinformation thats at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc. 538599
119412 42403I just couldnt depart your internet site prior to suggesting that I extremely enjoyed the regular data an individual offer for your visitors? Is gonna be back regularly in order to inspect new posts 407774