PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित SCO समिट में शामिल होंगे
भारत के खिलाफ अक्सर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी जल्द भारत के दौरे पर आएंगे। बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित होने वाली शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बिलावल भुट्टो 4-5 मई को आयोजित होने वाली एससीओ समिट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिलावल भुट्टो की यह यात्रा अगले महीने के शुरुआत में 4 मई को होगी। पहले बिलावल भुट्टो के भारत यात्रा पर ऐतराज जताया जा रहा था। लेकिन अब बात सामने आ रही है कि बिलावल भुट्टो एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। बिलावल भुट्टो के भारत यात्रा इस कारण भी अहम है कि करीब 9 साल बाद पाकिस्तान के सतारूढ़ दल के कोई नेता भारत पहुंचेंगे।4-5 मई को भारत में शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक होनी है। इस आर्गनाइजेशन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान के अलावा भारत और पाकिस्तान भी शामिल है। चीन की अगुवाई वाले इस संगठन की बैठक इस साल भारत में होनी तय हुई है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बिलावल भुट्टो शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन (SCO) सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अब देखना है कि बिलावल भुट्टो के भारत आने पर उनके सुर बदलते है या वैसा ही रहता है।