BSF की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट
केंद्र सरकार ने बीएसएफ के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है. इसके साथ ही अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी. जो इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों में शामिल हुए थे. गृह मंत्रालय ने 6 मार्च को एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार 9 मार्च से लागू हो गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्ष बल BSF जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार 9 मार्च से लागू हो गया है. गृह मंत्रालय ने छह मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की थी. अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में संशोधन किया है. इसके लिए आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन छह मार्च 2023 को जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को शारिरिक क्षमता वाली परीक्षा यानी फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट में भी छूट मिलेगी.
Wow, superb blog format! How long have you been blogging for?
you make blogging glance easy. The total glance of your
web site is magnificent, as smartly as the content! You can see similar here najlepszy sklep
Very interesting subject, thank you for posting.Raise range