Bigg Boss OTT को करण जौहर नही बल्कि ये बड़ा स्टार करेगा होस्ट, नाम सुनकर फैंस हो जाएंगे….
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीजन हिट साबित हुआ. इस शो को बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था. ऑडियंस को करण की होस्टिंग पसंद आई थी. अब एक बार फिर ‘बिग बॉस ओटीटी’ की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन आने वाला है. हालांकि, इस बार करण जौहर होस्ट नहीं होंगे, तो कौन होगा होस्ट जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट …मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे. इस सीजन के होस्ट बनेंगे लाखों फैंस के ऑल-टाइम फेवरेट और सबके चहेते सलमान खान, जी हां जिन्होंने ‘बिग बॉस’ के कई सीजन को होस्ट किया है. सलमान की होस्टिंग सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है. ‘बिग बॉस’ के सभी वीकेंड का वार सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि उसे सलमान होस्ट करते हैं. ऐसे में अगर खबरें सही हैं तो फैंस के लिए ये किसी बड़ी गुडन्यूज से कम नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का जून के आखिर में प्रीमियर हो सकता है. ये शो 3 महीने के लिए दिखाया जाएगा. ये टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा. अगर आप BB OTT 2 का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप इसे वूट पर देख सकते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन के लिए कई सितारों का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि ‘लॉक अप’ के विनर मुनव्वर फारूकी रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का भी ऑफर मिला था, लेकिन पासपोर्ट में हो रही दिक्कत की वजह से मुनव्वर को शो छोड़ना पड़ा. मुनव्वर के अलावा अर्चना गौतम के भाई गुलशन के भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आने की खबरें हैं. गुलशन फैमिली मेंबर बनकर अपनी बहन अर्चना गौतम के लिए ‘बिग बॉस 16’ में गए थे, जहां उन्हें उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद किया गया था. फिलहाल, अभी तक इन खबरों पर मेकर्स या चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Wow, fantastic blog format! How long have you been running a blog for?
you make blogging glance easy. The entire look of your web site is magnificent, as smartly as the content!
You can see similar here sklep internetowy