BCCI को हुआ लाखों का नुकसान,अर्शदीप का दो बार स्टंप तोड़ना पड़ा बहुत भारी

आईपीएल के 16वें सीजन के 31 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया। पंजाब और मुंबई के बीच का मुकाबला आईपीएल 2023 के अभी तक के रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा है। मैच में खूब सारे ट्विस्ट और टर्न आए। कौन जीतेगा, कौन हारेगा’ यह आखिरी ओवर में ही जाकर तय हुआ। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। यहां तक की अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में दो बार स्टंप तक तोड़ दिया। वानखेड़े की बैटिंग पिच पर गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। बल्लेबाजों का मैदान के जिस कोने में मारने का मन हुआ, वहां उन्होंने दे मारा। पहले पंजाब की पारी में हरप्रीत सिंह, सैम कुरेन ने तूफानी पारी खेली। फिर अथर्व तैडे, जितेश शर्मा ने भी अपना जौहर दिखाया। इसके बाद से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का दम दिखाना शुरु किया।एक पल को तो लगा कि इस मैच का नतीजा मुंबई के ही पक्ष में ही होगा। लेकिन फिर एंट्री हुई अर्शदीप सिंह की। उन्होंने आखिरी ओवर में तिलक वर्मा 3 और नेहाल वढेरा 0 के लगातार दो गेदों पर मिडिल स्टम्प उखाड़े दिए, और अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिला दी। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट झटके। लेकिन अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी बीसीसीआई को महंगी पड़ गई।मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी। तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थमाई। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर दूर जाकर गिरा।
670801 925762Maintain all the articles coming. I adore reading by way of your points. Cheers. 326262
940274 312294We provide you with a table of all the emoticons that can be used on this application, and the meaning of each symbol. Though it may well take some initial effort on your part, the skills garnered from regular and strategic use of social media will create a strong foundation to grow your business on ALL levels. 172517