मनोरंजन

‘बिग बॉस’ में होगी रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री? सलमान खान ने भेजा न्योता

सलमान खान अपने धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ के जरिए टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान के शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ था, जिसने शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी। अभी तक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ चुका है, जो कि अविनाश सचदेव का है। बताया जा रहा है कि वह सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कदम रख सकते हैं।रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी के चर्चित एक्टर अविनाश सचदेव के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कदम रखने की बात उनसे जुड़े सूत्रों ने इंडिया फोरम को दी। सूत्रों ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, “अविनाश सचदेव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए अप्रोच किया गया है। उनका नाम इस सीजन के लिए तय भी किया जा चुका है।” बता दें कि अविनाश सचदेव के अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बनेंगी। वह शो के लिए कंफर्म होने वाली पहली कंटेस्टेंटस हैं। हालांकि इन सभी बातों पर मेकर्स और खुद अविनाश सचदेव की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में पूजा गोर, जिया शंकर, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है। इनके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए एक्टर रजत टोकस का नाम भी सामने आया था। बताया गया था कि एक्टर शो का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।बता दें कि पिछली बार करण जौहर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ होस्ट किया था। वहीं इस बार सलमान खान दूसरा सीजन होस्ट करते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक शो की प्रीमियर डेट नहीं तय हो पाई है।

Related Articles

21 Comments

  1. Wow, wonderful weblog format! How long have you been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The full glance of your site is excellent, as
    smartly as the content material! You can see
    similar here ecommerce

  2. Thanks for any other wonderful post. The place else may just
    anyone get that type of info in such an ideal means of writing?

    I’ve a presentation subsequent week, and I am at the search for such information. I saw similar here: Najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button