मनोरंजन

शेरशाह सूरी महोत्सव. 2023 के दूसरे दिन स्टेडियम में स्थानीय कलाकारो के साथ-साथ वालीवुड कलाकार..भी नजर आये

शेरशाह सूरी महोत्सव. 2023 के दूसरे दिन स्टेडियम में स्थानीय कलाकारो के साथ-साथ वालीवुड से आए कलाकारो विनोद कुमार सिंह, रवीन्द्र जानी, विजेन्द्र यादव, अक्षरा गुप्ता, सूर्यकुमार सामन्त एवं श्रद्धा पंडित आदि के द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। विनोद कुमार सिंह के द्वारा भक्ति गीत सिरडी वाले साईबाबा, सुख के सब साथी, दुख मे न कोय, आदि गीतो के माध्यम से जनता को नैतिक एवं अध्यात्मिक विचारो भावनाओ को उद्वेलित किया, वही रवीन्द्र जानी द्वारा हास्य व्यंग्य के माध्यम से श्रोताओं को हसने खिल-खिलाने के लिए मजबूर कर दिया .विजेन्द्र यादव ने स्थानीय मिट्टी को सुगंध को ताजा किया तथा शंकर जी तेरी जटा ने गंगा खरीद ली है के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया, साथ ही अक्षरा गुप्ता द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्तुति, छाप तिलक सब छीनी रे मो से नैना मिला के एवं दमादम मस्त कलदर, अली का पहला नम्बर जैसे गीतों के माध्यम से लौकिक को अलौकिक से जोड़ने का प्रयास किया। बनारस की स्ट्रेथ टीम द्वारा गणेश बन्दना से संबंधित बेहतरीन एवं ओजमय ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया, जिसको उपस्थित श्रोताओं द्वारा भरपूर सराहा गया। इसी क्रम मे सूर्य कुमार सामंत द्वारा भी अपनी गायन प्रतिभा के बल पर लोगो को स्थिर चित होकर संगीत का आनंद लेने को मजबूर कर दिया गया। उपरोक्त सभी कलाकारों द्वारा जहाँ संगीत मय माहौल बनाया गया वही वालीवुड की गायिका – जिनके कई गाने फिल्मों में सम्मिलित हुए तथा फेमस भी हुए श्रद्धा पंडित द्वारा श्रोताओं को नाचने तथा झूमने पर मजबूर कर दिया गया। उनके द्वारा फिल्म संघर्ष का गीत पहली पहली बार बलिये, दिल गया हार बलिये फिल्म दिल्ली का गीत ससुराल गेंदा फूल तथा फिल्म मोहरा का गीत टीप-टीप बरसा पानी जैसे गानो के माध्यम से लोगो को जोड़े रखा। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शेरशाह सूरी महोत्सव कार्यक्रम के मंच का संचालन आकाशवाणी उद्घोषिका श्रीमती उषा जी. सुधीर कुमार पाण्डेय एवं पर्यटन विभाग से भारद्वाज जी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। अंततः उप विकास आयुक्त, रोहतास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया ।

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button