दुनिया

चीन ने जापान के राजदूत को भेजा समन, जी-7 समिट में चीन से संबंधित मुद्दों को उठाने पर जताया आपत्ति 

चीन ने G-7 शिखर सम्मेलन में चीन से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर जापानी राजदूत को तलब किया है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदॉन्ग ने जापान के राजदूत को समूह ऑफ सेवन G-7शिखर सम्मेलन में चीन से जुड़े मुद्दों पर विरोध दर्ज कराने के लिए जापानी राजदूत को तलब किया है .चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा कि जापान ने जी7 शिखर सम्मेलन में चीन को बदनाम करने और हमला करने के लिए गतिविधियों और संयुक्त घोषणाओं में अन्य देशों के साथ सहयोग किया गया। चीन के आंतरिक मामलों में पूरी तरह से हस्तक्षेप किया है। उन्होने 1972 के चीन-जापान संयुक्त वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ने अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों और चीन-जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों की भावना का उल्लंघन किया है.उन्होंने कहा कि जापान की कार्रवाई चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों के लिए हानिकारक है और चीन इसका कड़ा विरोध करता है। सन ने कहा कि जापान को चीन के बारे में अपनी समझ को सुधारना चाहिए, रणनीतिक स्वायत्तता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को वास्तव में बढ़ावा देना चाहिए।

Related Articles

19 Comments

  1. Wow, awesome weblog layout! How lengthy have you been blogging for?
    you make blogging glance easy. The full glance of your website is
    excellent, let alone the content! You can see similar here
    e-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button