भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जा सकता है वर्ल्ड कप मैच, अक्टूबर में होगा टूर्नामेंट
भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से आमने सामने होने जा रही हैं। इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाना है, जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। वनडे विश्व कप इसी साल अक्टूबर से लेकर नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। इस बीच अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। इस बीच क्रिकेट फैंस को इंतजार इस बात का है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच कब और कहां खेला जाएगा। क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें अब आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ती हुई नजर आती हैं, बाकी इनके बीच आपसी सीरीज नहीं खेली जाती है। अब पता चला है कि बीसीसीआई ने उन स्थानों यानी वेन्यू की लिस्ट तैयार कर ली है, जहां विश्व कप 2023 के मैच खेले जाने हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस साल कम से कम दो बार भिड़ सकती हैं। इसी साल एशिया कप का आयोजन भी किया जाना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी, इसलिए बीसीसीआई चाहता है कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए, जहां भारतीय टीम जा सके। इसके लिए कुछ जगहों के नाम भी सामने आए थे, लेकिन पाकिस्तान इसके लिए राजी नजर नहीं आ रहा है। इसलिए एशिया के आयोजन का मामला खटाई में पड़ता हुआ दिख रहा है। लेकिन अब विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वन डे विश्व में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित कराया जा सकता है। बीसीसीआई ने मैचों के लिए जो वेन्यू चुने हैं, उसमें अहमदाबाद के अलावा नागपुर, बेंगलोर, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, धर्मशाला और चेन्नई को शामिल किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेलने जाने की खबर पता चली है। इसके साथ ही खबर है कि वनडे विश्व कप का पहला मैच पांच अक्टूबर को खेला जा सकता है, यानी इसी दिन आगाज हो जाएगा, जो नवंबर तक चलेगा।