ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर पटना में 17 या 18 मई हो सकती है विपक्षी दलों की बैठक

मिशन-2024 को लेकर एक बार फिर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. इस बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार नेताओं को एकजुट कर रहे हैं. वे विपक्षी दलों की बैठक आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव के बाद यह बैठक पटना में 17-18 मई को हो सकती है. पटना में विपक्ष की बैठक का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने रखा था जब नीतीश कुमार पिछले महीने विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के लिए उनसे मिलने कोलकाता आए थे. बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष और जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बताया कि दोनों नेता पटना में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल या उनके प्रतिनिधि, वाम नेता सीताराम येचुरी और डी. राजा के भी बैठक में शामिल हो सकते है, क्योंकि विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने पिछले महीने इन नेताओं मुलाकात की थी.
516959 332304Aw, this became an extremely nice post. In notion I would like to set up writing like that furthermore – taking time and actual effort to create a fantastic article but what / points I say I procrastinate alot through no indicates appear to get something completed. 966778