आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों पर दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर द्वारका पुलिस की छापेमारी

देश की राजधानी दिल्ली में पिछली कुछ समय से जारी गैंगवार के बाद द्वारका जिला पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. द्वारका पुलिस ने इस मामले में बीती रात एक जगह से 20 लाख रुपए और हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार अपने कब्जे में लिए थे. उसके बाद बुधवार तड़के से दिल्ली और हरियाणा के 20 स्थानों पर द्वारका पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. आज सुबह से द्वारका पुलिस की छापेमारी सोनीपत और झज्जर में भी जारी है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इस छापे को लेकर कहा कि द्वारका पुलिस ने कुछ स्थानों से अवैध पैसे और हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस की बुधवार सुबह से अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अलग-अलग स्थानों से द्वारका पुलिस ने हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया है. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में नंदू गैंग का नाम सामने आया था. नंदू गैंग के शूटरों ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या दूसरे गैंग से संपर्क में रहने की वजह से ही की थी. इसका प्रमुख विदेश से यहां पर अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. द्वारका जिले में हत्या की कई घटनाओं में गोगी, दीपक बॉक्सर गैंग, ड्रग्स के कारोबार में कई बार नाइजीरियन नागरिकों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Wow, awesome blog format! How lengthy have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The overall look of your site is fantastic,
let alone the content! You can see similar here e-commerce
728704 116105This put up is totaly unrelated to what I used to be looking google for, even so it was indexed on the initial page. I guess your performing something correct if Google likes you adequate to location you at the very first page of a non related search. 155136