यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए,अमेरिका का दावा
यूक्रेन में रूस के हमले लगातार एक साल से जारी हैं। रूस पर तमाम तरह की पाबंदियों और नकेल कसने के बावजूद पुतिन की सेना यूक्रेन में तबाही मचाने से बाज नहीं आ रही। लेकिन इस तबाही में केवल यूक्रेन का नुकसान नहीं हो रहा, बल्कि रूस के सैनिकों की जानें भी जा रही हैं। अमेरिका ने सोमवार को अनुमान जताया कि दिसंबर से अब तक रूस के 1,00,000 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से 20,000 मारे गए हैं। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण संघर्ष जारी है, जहां रूस बखमुत शहर को घेरने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका में व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि रूस के हताहतों संबंधी अनुमान उस नयी अमेरिकी खुफिया जानकारी पर आधारित है, जिसे हाल में सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि खुफिया समुदाय ने यह अनुमान किस आधार पर लगाया गया है। मीडिया से बात करते हुए, किर्बी ने सोमवार को कहा कि रूस ने “अपने सैन्य भंडार और अपने सशस्त्र बलों को समाप्त कर दिया है” और दिसंबर के बाद से, अमेरिका का अनुमान है कि इस लड़ाई में रूस के 20,000 सैनिक मारे गए और 1,00,000 से अधिक हताहत हुए हैं। रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक के रूप में कार्य करने वाले किर्बी ने कहा कि मारे गए लोगों में से लगभग आधे रूसी निजी कंपनी वैगनर के लड़ाके थे।
Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you been running a blog for?
you made running a blog look easy. The total glance of your web site
is wonderful, let alone the content! You can see similar here
ecommerce