देश

जयशंकर: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू

अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है. जिसके तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. इस बारे में सोमवार 24 अप्रैल को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है. लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे लिखा कि हम सूडान में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे विमान और शिप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं.  वहीं फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत 5 भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है. फ्रांसीसी राजनयिक सूत्र ने बताया कि फ्रांस की वायु सेना ने अब तक पांच भारतीय नागरिकों को निकाला है. इन भारतीयों को 28 से अधिक अन्य देशों के लोगों के साथ जिबूती में फ्रांस के सैन्य अड्डे पर लाया गया. इससे पहले रविवार को सऊदी अरब ने कहा था कि उसने घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों और मित्र राष्ट्रों के 66 नागरिकों को सूडान से सुरक्षित रूप से निकाला है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं. इससे पहले रविवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को इस अफ्रीकी देश से सुरक्षित रूप से निकालने की अपनी आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान उड़ान भरने के लिए तैयार रखे हैं. साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया है. 

Related Articles

One Comment

  1. I am really inspired with your writing abilities as well as with the format for your weblog. Is this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button