IPL 2023:26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 19 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले के जरिए वापसी करना चाहेगी. केएल राहुल की टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. आइए आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल के नेतृत्व में टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और एक हारा है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो टीम 8 अंक के साथ पहले स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है. केएल राहुल की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. 6 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
Wow, fantastic weblog structure! How long have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The whole glance of your web site is wonderful,
as neatly as the content material! You can see similar
here sklep online