दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले की जांच, CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलाया है. उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”अत्याचार का अंत ज़रूर होगा. अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा.’संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेन्द्र मोदी का है. उसी दिन मैनें उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है. ये लोग जतन करेंगे पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए. नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है.
I was examining some of your articles on this internet site
and I conceive this internet site is very informative! Keep
on putting up.Raise blog range
You have remarked very interesting details! ps decent web site.Raise blog range