तेलंगाना केसीआर आज डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन

भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर आज 14 अप्रैल को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. इस प्रतिमा को हुसैनसागर के तट पर स्थापित किया गया है. इस प्रतिमा के भव्य स्तर पर लोकार्पण किया जाएगा. पूरा देश आज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मना रहा है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिमा को लेकर दावा किया गया है कि यह ‘भारतीय संविधान के वास्तुकार’ यानी डॉ. अंबेडकर के लिए निर्मित देश की अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है. डॉ. अम्बेडकर की प्रतिष्ठित संरचना जिसकी कुल ऊंचाई 175-फीट है, जिसमें भारत की संसद के भवन जैसा दिखने वाला 50 फुट ऊंचा गोलाकार आधार भी शामिल है. यह प्रतिमा राज्य के लिए एक और मील का पत्थर स्थापित करेगी.तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मूर्ति का वजन 474 टन है, जबकि 360 टन स्टेनलेस स्टील का उपयोग मूर्ति की आर्मेचर संरचना के निर्माण के लिए किया गया था. वहीं मूर्ति की ढलाई के लिए 114 टन कांस्य का उपयोग किया गया था.




90621 817996An interesting discussion is price comment. I think that you ought to write extra on this topic, it may well not be a taboo subject but generally individuals are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers 317521
423545 935659I like this post, enjoyed this one thanks for posting . 972312