नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात

पंजाब में जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को मानसा में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की. पटियाला स्थित अपने आवास से रवाना होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दोपहर करीब सवा दो बजे मानसा स्थित सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे. क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला जेल से बाहर आए थे. ‘रोडरेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था. सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “सरकार कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना. मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की केंद्र और राज्य सरकार ने सिक्योरिटी को कम कर दिया है. उनकी सिक्योरिटी Z+ से घटा कर Y+ कर दी गई है. जब वह बीते साल जेल गए, तब भी उनके पास Z+ सिक्योरिटी ही थी, लेकिन साढ़े दस महीनों के बाद जब वह जेल से बाहर आए हैं तो उनकी सिक्योरिटी कम कर दी गई है. इसे लेकर सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो.
373479 856716Superb editorial! Would like took pleasure the specific following. Im hoping to learn to read a great deal far more of you. Theres no doubt which you possess tremendous awareness and even imagination. I happen to be very highly fascinated utilizing this critical info. 89412