सफ़र

अब कश्मीर में भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ,कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए परियोजना जारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के विस्तार पर बात कही. उन्होंने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरी हो जाएगी और परियोजना के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. भारतीय रेलवे लगातार सुविधाओं को बेहतर करने और रेल नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि कश्मीर के बडगाम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रखरखाव सुविधा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि जैसे ही ये रेलवे लिंक तैयार हो जाएगा. इसपर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलेगी. ये वंदे भारत मेट्रो जम्मू और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी. ये रेलवे लिंक कश्मीर को देश के बाकी… हिस्सों से जोड़ेगा. अश्विनी वैष्णव का कहना है कि एक बार कश्मीर को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के बाद यात्रियों के लिए जम्मू से श्रीनगर का सफर आसान हो जाएगा. रेल सेवा शुरू होने के बाद जम्मू से श्रीनगर तक का सफर 3.5 घंटों में पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि एक बार रेलवे लाइन खुलने के बाद जम्मू-कश्मीर से सेब और और अन्य कृषि उत्पादों के परिवहन में आसानी होगी.अब तक, देश में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं, जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button