बिजनेस

सरकार ने बढ़ाई वोटर आईडी और आधार लिंक करने की डेडलाइन

केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वोटर आईडी कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब आम लोग 31 मार्च 2024 तक इन दोनों दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं। इससे पहले वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2023 थी। हालांकि, दोनों को लिंक करना अनिवार्य नहीं है। कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा एक गजट अधिसूचना में कहा गया है कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदनों को अस्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिसू​चना में कहा गया है कि अगर कोई मतदाता आधार संख्या दिखाने में विफल रहता है तो मतदाता सूची से प्रविष्टियां नहीं हटाई जाएंगी सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब यह सुविधा अब पूरे एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। इस बीच कोई भी नागरिक ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से अगले साल तक वोटर आईडी व आधार को लिंक कर सकता है। हालांकि यदि वह ऐसा करने में असफल रहता है तो भी उसके वो​ट देने के अधिकार नहीं छिनेंगे। उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह काम पूरी तरह वॉलेंटरी है, जिसका कई तरह से फायदा भी मिलेगा। वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन करने के लिए रजिस्‍टर एज अ न्‍यू यूजर का ऑप्‍शन पर क्लिक करें।  इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और कैप्‍चा भरने को कहा जाएगा और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालते ही एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको मांगी गई सारी डिटेल्‍स भरनी होगी. इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा.

Related Articles

2 Comments

  1. 509938 598924Quite nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that Ive truly enjoyed surfing around your weblog posts. After all I will be subscribing to your feed and I hope you write once more really soon! 565780

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button