डिप्टी सीएम – मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर ‘आप’ समेत विपक्ष के कई नेता केंद्र पर हमलावर हैं. अब उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि सिसोदिया के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे साफ दिखता है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज बंद कर रही है. राउत का कहना है कि जो भी सरकार के खिलाफ सवाल पूछ रहा है उसे ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. उन्होंने तंज किया कि क्या बीजेपी में सभी हिमालय से आए हुए साधू बैठे हैं. जीवन बीमा (LIC), एसबीआई, एलआईसी को किसने लूटा? मनीष सिसोदिया हों या राहुल गांधी हो ये सभी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इसलिए उनके साथ हो रहा है. राउत ने आगे कहा कि चाहे बीजेपी कितना ही जुल्म क्यों न करे. हम बोलते रहेंगे और हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी. वहीं, सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. आप भी लगातार इस मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साधे हुए है. आप नेता सौरभ भारद्वाज तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कल से आम आदमी पार्टी के लगभग 80 प्रतिशत नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया