गदर-2′ – अमरीश पुरी के बाद फिल्म में कौन विलेन ?
रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 1 की तरह ही गदर 2 का बजट भी लगभग 100 करोड़ के आसपास है। यह एक रोमांटिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गदर-2′ के विलेन: साल 2001 में रिलीज हुई गदर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में पाकिस्तान जाकर उधर पर्दे पर सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़ा, इधर सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पहले पार्ट की सफलता के 22 साल के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट के साथ बिल्कुल तैयार हैं। एक तरफ जहां फिल्म में सकीना और तारा के जोड़ी दोबारा फैंस का दिल जीतने वाली है, तो वहीं अब दूसरी तरफ दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के बाद फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आने वाला है गदर 2 का पहला पोस्टर आने के बाद से ही लोगों में ये उत्साह बना हुआ है कि फिल्म में अमरीश पुरी के बाद विलेन का किरदार कौन निभाएगा। कौन होगा जो सनी देओल के ढाई किलो के हाथ के आगे टिक भी पाएगा। अब ये इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 में सनी देओल के अपोजिट विलेन की भूमिका रोहित चौधरी निभाएंगे। हाल ही में रोहित चौधरी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अनिल शर्मा और वह काफी समय से दोस्त हैं और हाल ही में उन्हें अनिल ने फिल्म में एक छोटा सा रोल दिया था, लेकिन वह एक किरदार बन गया। रोहित ने बताया कि वह ‘गदर-2’ में सेकंड विलेन बने हैं’। आपको बता दें कि रोहित चौधरी इससे पहले अनिल शर्मा की ही फिल्म ‘अपने-2’ में नजर आ चुके हैं। धर्मेंद्र और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म में उन्होंने बॉक्सर का किरदार निभाया था। फिल्म गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें इस बार सनी देओल हैंडपाप उखाड़ते हुए नहीं, बल्कि हाथ में हथौड़ा लिए हुए एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं।
Wow, fantastic blog structure! How long have you ever been blogging for?
you made running a blog look easy. The overall look of your site is excellent, let alone the
content material! You can see similar here e-commerce