द फैमिली मैन-फर्जी के बाद राज और डीके के पिटारे में और क्या?
इसके पहले निर्देशक की जोड़ी द फैमिली मैन बना चुकी है. 2009 में क्राइम जॉनर के जरिए राज और डीके ने अपने फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना शुरू किया. ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘ए जेंटलमैन’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया. लेकिन ‘फैमिली मैन’ वेब सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद राज और डीके से दर्शकों की उम्मीदें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दर्शक इस उम्मीद से इंतजार करते हैं कि इस जोड़ी ने कोई नया काम शुरू किया है या नहीं. दर्शक राज और डीके की ‘फर्जी’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वेब सीरीज़ की आधिकारिक रिलीज़ 10 फरवरी को हुई थी. लेकिन दर्शकों को हैरान करने के लिए ‘फर्जी’ 9 फरवरी की शाम को रिलीज हुई. राज और डीके यहीं नहीं रुकने वाले. उनके पास अभी भी कई वेब सीरीज पाइपलाइन में हैं. एक वेब सीरीज की शूटिंग के अंतिम चरण में एक सीरीज को लेकर अंतिम फैसला लिया गया है. द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है कि दर्शक अगले एपिसोड के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. तीसरी कड़ी में कोरोना के दौरान पूर्वोत्तर भारत पर आधारित है. राज और डीके 2023 में ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन लाने जा रहे हैं.राज और डीके की ‘गुलकंद टेल्स’ 2023 के अंत में रिलीज होने वाली है. यह वेब सीरीज कॉमेडी जॉनर की है. अमेजन प्राइम ने इस वेब सीरीज के राइट्स खरीद लिए हैं. पंकज त्रिपाठी और पत्रलेखा वेब सीरीज ‘गुलकंद टेल्स’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा इस सीरीज में कुणाल खेमू और अभिषेक बनर्जी भी काम करेंगे.दुलकर सलमान और राजकुमार राव वेब सीरीज ‘गन्स एंड रोज’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा आदर्श गौरव और गुलशन देवैया जैसे सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज को राज और डीके ‘गन एंड रोज’ में ऐसे लोगों की कहानियां दिखाई जाएंगी जो खुद को समाज के अनुकूल नहीं बना पाते, जिन्हें समाज में रहने के लिए ‘मिसफिट’ करार दिया जाता है. इस वेब सीरीज़ में कॉमेडी जॉनर और क्राइम और थ्रिलर जॉनर का कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है……. राज और डीके की सीरीज हाल ही में अमेजन पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया है.
Wow, amazing blog format! How long have you ever been blogging for?
you made running a blog glance easy. The full glance of
your site is wonderful, as well as the content! You can see similar here dobry sklep
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Appreciate it! You can read similar art here: Eco blankets