मनोरंजन

 शहजादा-बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे कार्तिक आर्यन ने अब इस फिल्म का ट्रेवल बुर्ज खलीफा पर दिखाया है।कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर दुबई के बुर्ज खलीफा तक किया है। हाल ही में कार्तिक ने दिल्ली के इंडिया गेट पर फिल्म का प्रमोशन किया था। जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन बुधवार को दुबई में मौजूद थे। फिल्म को प्रमोट करने के लिए कार्तिक बुर्ज खलीफा पहुंचे थे। कार्तिक के साथ उनके कई फैंस इस खास पल के साक्षी बने।शाह रुख खान स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर भी फिल्म की रिलीज से पहले बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।एक्टर अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ताज महल से लेकर इंडिया गेट और आम लोगों के बीच जाकर कार्तिक इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को कार्तिक इस फिल्म को प्रमोट करने दुबई पहुंचे। जहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को दिखाया गया। इस खास पल पर कार्तिक वहां मौजूद थे। इस दौरान ब्लैक जींस और टी शर्ट के साथ कार्तिक ने ग्रीन कोट पहना हुआ था। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। कार्तिक ने प्रमोशन के दौरान अपने फैंस से भी मुलाकात की और सेल्फी क्लिक करवाई। इस फिल्म में लीड एक्टर तो है हीं साथ ही वो इस फिल्म के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्टर ने अपनी जी जान लगा दी है। ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने नजर आएंगे। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक प्रितम ने दिया है।

Related Articles

6 Comments

  1. Wow, incredible weblog format! How long have you ever been running
    a blog for? you made blogging glance easy. The entire glance of your
    web site is wonderful, let alone the content material!
    You can see similar here sklep internetowy

  2. 341617 24337Highest quality fella toasts, or toasts. will most surely be given birth to product or service ? from the party therefore supposed to become surprising, humorous coupled with enlightening likewise. best man speaches 114546

  3. 108758 770342Pretty section of content material. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I get in fact enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently quickly. 482665

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button