भारतीय और ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।
भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 11 फरवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए और भारत ने 144 रन की बढ़त हासिल कर ली थी जहां, कप्तान रोहित शर्मा ने120 रनों की तूफानी पारी खेली, तो वहीं दिन नाबाद क्रमश: 66 और 52 रन बनाए। बता दें कि दूसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा बना रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। अब भारत की नजरें एक विशाल बढ़त पर है। ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 321 रन भारत ने दूसरे दिन हासिल की 144 रन की बढ़त भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 47 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। ऑस्ट्रेलियाई युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सातवां विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने शमी को पवेलियन की राह दिखाई।
I like this website very much, Its a very nice situation to
read and obtain information.Leadership