राज्य

30 अप्रैल तक लू से राहत, 7 डिग्री गिरा मेरठ सहित इन जिलों का न्यूनतम तापमान

मेरठ। इस समय मेरठ सहित यूपी के एनसीआर जिलों का मौसम काफी अच्छा है। अप्रैल माह के अंतिम दिन में मौसम में लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है। मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के सभी 14 जिलों में इस समय लू से भी राहत मिली है।मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया है कि आगामी 30 अप्रैल तक यूपी में लू से राहत मिलेगी। मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। जो न्यूनतम तापमान तीन दिन पहले तक 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था वह अब घटकर 20 पर पहुंच गया है। NCR में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है। यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंशहर, हापुड, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में अधिकतम तापमान इस समय 35 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। यूपी के अधिकांश जिलों में अधिकतम औसत तापमान इस समय 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 30 अप्रैल तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्पतिवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। आज 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Related Articles

11 Comments

  1. 832048 345569This design is incredible! You definitely know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool! 17926

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button