देशराज्य

 3 अप्रैल तक आंधी-तूफान वाली बारिश, यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाको में गुरुवार (30 मार्च) शाम तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल तक ऐसे ही बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है. विभाग से अनुसार आज केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है.मौसम विभाग ने आज 31 मार्च और कल 1 अप्रैल में तेज बारिश की वजह से यूपी के कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने महाराजगनी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरडोल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज , एटा, आगरा, फिरोजाबाद  मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर  और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी होगी. जिसकी वजह से जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

Related Articles

2 Comments

  1. 805365 886406I feel this really is among the most significant info for me. And im glad reading your article. But want to remark on some general things, The internet internet site style is perfect, the articles is really excellent : D. Great job, cheers 964314

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button