25 अप्रैल को पीएम मोदी राष्ट्र को देंगे “वाटर मेट्रो” की सौगात,देश की पहली वाटर मेट्रो
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी राष्ट्र को पहली वाटर मेट्रो सौपेंगे। एक लंबे समय बाद इस मेट्रो को हरी झंडी मिली है।वाटर मेट्रो अन्य मेट्रो से बिल्कुल अलग है। यह बाकी मेट्रो की तरह पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर दौड़ेगी। शुरुआती दिनों में इसको लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन आखिर में पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। फिलहाल, इस प्रोजेक्ट वाटर मेट्रो के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से शुरू किए जा चुके हैं। हालांकि, अभी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है, जब ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तो इस बोट सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे। आपको बता दें, भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में पहली बार वाटर मेट्रो चलाई जा रही है।इसको बनाने में करीब 747 करोड़ रुपये का खर्च है। दरअसल, एक मेट्रो बोट की कीमत 7 करोड़ रुपये है। इस बोट में कई शानदार फीचर्स होंगे और इसमें एक बार में कुल 100 लोग सवार हो सकेंगे। यह कोच्चि जैसे शहरों में बहुत उपयोगी है। पीएम मोदी की सुरक्षा से पहले केरल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें पीएम मोदी को आत्मघाती बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने ये चिट्ठी सभी सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दी थी। फिलहाल, सभी सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई है और पीएम मोदी की सुरक्षा इंतजाम को और भी कड़ा कर दिया गया है।
You have noted very interesting points! ps decent web
site.Blog monry