ट्रेंडिंग

होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें ,रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी -भारतीय रेलवे

सुविधा के लिए भारतीय रेलवे आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइम और स्टॉपेज की डिटेल्स. देश के अलग-अलग शहरों में रोजी रोटी कमा रहे लोग होली के अवसर पर त्योहार मनाने के लिए अपने घर आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. हर साल  होली के मद्देनजर भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन  चलाता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब जल्दी ही होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है भारतीय रेलवे आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. गाड़ी संख्या 03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार एवं राजगीर, सहरसा एवं अंबाला तथा मुजफ्फरपुर एवं बलसाड के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. होली स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button