सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
सलमान खान को कई दिनों से धमकियां मिल रही हैं. हालांकि पिछले दिनों एक नाबालिग को पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स की काफी दिनों से तलाश है. अब इस शख्स के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. गौरतलब है ये संदिग्ध आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और यूके में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.जानकारी के अनुसार इस आरोपी ने मार्च महीने में गोल्डी बरार के नाम से सलमान के करीबी को धमकी भरा ईमेल भेजा था, जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी. इस ईमेल के बाद सलमान के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अब तक पुलिस को इस शख्स की जानकारी नहीं मिल पाई है. जिस वजह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है…..सलमान खान को भेजे गए कथित मेल में जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मेल में लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा. नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.’
Wow, fantastic blog structure! How long have
you ever been running a blog for? you make running a blog
glance easy. The overall glance of your site is excellent, let
alone the content! You can see similar here e-commerce