राज्य

श्रीकृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह मामले में अब 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चल रहे मंदिर मस्जिद के विवाद में लगातार कोर्ट में सुनवाईयों का दौर जारी है। गुरुवार को मथुरा के न्यायालय में कई अलग-अलग मामलों पर आज सुनवाई हुई। मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होनी है। वहीं आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में लगे गोपाल जी विग्रह के मामले में सुनवाई की तारीख 6 जुलाई मुकर्रर की गई है.गुरुवार को मथुरा के जिला न्यायालय में भगवान श्री कृष्ण की 13.37 एकड़ भूमि को लेकर डाली गई याचिकाओं पर सुनवाई हुई। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह के राम-राम बैच्छोर मामले में ईदगाह पक्ष ने अदालत में प्रार्थना-पत्र दिया है। ईदगाह पक्ष ने यह प्रार्थना-पत्र मामले में खुद को प्रतिवादी बनाने के लिए दिया है। ज्ञात हो कि अदालत ने अमीन रिपोर्ट मामले में अपना आदेश रिजर्व किया हुआ है.आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे राम-राम और बैच्छोर के विग्रह को निकाले जाने का है। मामले में गुरुवार को ईदगाह पक्ष ने खुद को प्रतिवादी बनाए जाने के लिए अदालत में प्रार्थना-पत्र दिया है। ईदगाह पक्ष के प्रार्थना-पत्र में अदालत ने सुनवाई भी की। मामले की सुनवाई सीनियर सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई.दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अमीन रिपोर्ट पर आदेश रिजर्व किया है। आदेश की जानकारी दोपहर एक बजे तक होने की संभावना है। हालांकि अन्य मामलों की सुनवाई करीब एक घंटे बाद शुरू होगी। बताते चलें कि यह वाद पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत में दर्ज किया है। उनके द्वारा बेगम साहिबा मस्जिद की अमीन रिपोर्ट की मांग की गई है। इस पर सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद वाले मामले पर 12 जुलाई को सुनवाई होनी है, तो वहीं आगरा की मस्जिद के नीचे सीढ़ियों पर लगे विग्रह वाले मामले पर 6 जुलाई को सुनवाई कोर्ट करेगा।

Related Articles

21 Comments

  1. Excellent post. I was checking constantly this blog and I am impressed!

    Very helpful info specifically the last part 🙂 I care for such info a lot.

    I was looking for this certain information for a long time.
    Thank you and good luck. I saw similar here: Sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button