वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर आना-जाना हो जाएगा आसान मुंबई में अब दौड़ेंगी तीन वंदे भारत ट्रेनें

मुंबई के लिए ये दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देश को 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन दोपहर शुक्रवार को करीब 02:45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) मुंबई से करेंगे. इन दोनों ट्रेनों को दो अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. मुंबई के लिए दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस भी होगी. मुंबई को 30 सितंबर 2022 को अपना पहला वंदे भारत मिला. यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाती है.
पीएम मोदी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी यानी की कल मुंबई से इन दोनों ट्रेनों को रवाना करेंगे. अब मुंबई से सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई से शिरड वंदे भारत ट्रेन के बीच इन दोनों नई वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा सकता है. पीएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से हरी झंडी दिखाएंगे.
वहीं आने वाले तीन सालों में कुल 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की योजना है. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पूरी तरीके से स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है और अब तक कुल 8 वंदे भारत ट्रेन देश में संचालित की जा रही हैं. यह ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी रूट, नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट, गांधीनगर-मुंबई रूट, दिल्ली-अब अंदौरा रूट, चेन्नई-मैसूर रूट, नागपुर-बिलासपुर रूट, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट और विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद रूट पर चलाई जा रही है.
यह ट्रेन केवल 52 सेकेंड की अवधि में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ सकती है. इसके साथ ही इस ट्रेन में सभी कोच को पूरी तरीके से वातानुकूलित रखा गया है. इसके साथ ही ट्रेन को सभी दरवाजे पूरी तरीके से ऑटोमेटिक हैं. इस ट्रेन में जीपीएस सिस्टम और वाईफाई भी लगा हुआ है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.
117346 658763The next time Someone said a weblog, I hope that it doesnt disappoint me just as a lot as this. Come on, man, I know it was my choice to read, but When i thought youd have some thing intriguing to say. All I hear is genuinely a handful of whining about something you could fix within the event you werent too busy searching for attention. 935904
524340 823735There is an ending. Just remember that I meant for this to be an art game. I do feel like I spent an inordinate amount of time on the a lot more traditional gameplay elements, which might make the meaning of the game a bit unclear. If you mess about with it though, you will find it. 129818
733026 986773Thank you for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do some research on this. We got a grab a book from our location library but I think I learned much more clear from this post. Im very glad to see such excellent info being shared freely out there. 844049