राहुल गांधी देश से मांगें माफी ,लंदन में राहुल गांधी के बयान पर संसद में संग्राम

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरू हुई। लेकिन शुरू होने के साथ ही लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरू हुई। लेकिन शुरू होने के साथ ही लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। लिहाजा लोकसभा की कार्यवाही दोहपर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान का मुद्दा आज बीजेपी ने संसद में उठाया और राहुल पर कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी लंदन में राहुल के बयान पर करारा वार किया है। संसद के दोनों सदनों में 35 विधेयक लंबित हैं जिनको पास कराया जाना है ऐसे में सत्र के सुचारू रूप से संचालन को लेकर रविवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई और सभी दलों से चर्चा की थी। वार पलटवार के बीच करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है जो 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान अनुदान मांग और केंद्रीय बजट के पारित होने के साथ ही राज्यसभा में 26 विधेयक और लोकसभा में 9 लंबित विधेयकों को रखा जाना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति के साथ आज से एक बार फिर सदन में अपने मुद्दों को लेकर आवाज उठाते नजर आने वाले हैं। वहीं, दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन, आम आदमी पार्टी के मंत्री को जेल, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता से ईडी की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की दबीश के बीच आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। आज संसद की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है क्योंकि विपक्ष लगातार केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले आज सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक होने वाली है, तो सुबह 10.30 बजे कांग्रेस सांसदों की मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है जिसमें सदन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।




kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.