राज्य
राजस्थान डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 12 बच्चों को बचाया गया
राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भीषण लगी आग गई. इस दौरान 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगजनी की यह घटना डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) वार्ड में हुई .डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज सुपरिटेंडेंट डॉ महेंद्र डामोर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकर की तीन गाड़ियां पहुंची थीं. इसके बाद आग को कंट्रोल किया गया और 12 बच्चों को बचाया गया.वहीं, फायर सेफ्टी ऑफिसर ने बाबूलाल चौधरी ने बताया कि जैसे ही अस्पताल से सूचना मिली कि बच्चों के वार्ड में आग लग गई है, मैंने अपनी टीम और दमकल की तीन गाड़ियों के साथ वहां फौरन पहुंचा. वहां जबरदस्त धुआं था. हमने आग बुझाई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.