यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट जारी
लखनऊ, जेएनएन प्रदेश में अगले 24 घंटे में तेजी से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को भी अलर्ट रहने को कहा है। मार्च के जाते जाते मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं। 31 मार्च को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 30 मार्च से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पहाड़ों से आने वाली हवा के कारण तापमान में गिरावट के साथ बारिश के आसार भी बन रहे हैं। 30 मार्च को छिटपुट बारिश के बाद 31 मार्च को प्रदेश भर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की सफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।यह मौसम एक अप्रैल भी जारी रहेगा। इसके बाद मौसम दोबारा सामान्य होने लगेगा। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 35.5 डिग्री और प्रयागराज और वाराणसी में 35 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़त जारी है।
Wow, wonderful weblog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
you made running a blog look easy. The entire glance of your
site is fantastic, let alone the content! You can see similar here sklep online
After looking into a few of the blog posts on your blog, I really like your way of blogging.
I book marked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Please check out my web site as well and tell me how you feel.
I saw similar here: Sklep internetowy