यमन की राजधानी में आर्थिक सहायता वितरण के दौरान मची भगदड़, 78 लोगों की मौत

यमन की राजधानी साना में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 78 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सैंकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.दरअसल, इस कार्यक्रम में व्यापारी लोगों को आर्थिक सहायता (पैसे) बांट रहे थे. इस घटना के बाद कार्यक्रम आयोजित करने वाले 2 व्यापारियों को हूती विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. हूती विद्रोही संचालित गृह मंत्रालय के मुताबिक हादसा राजधानी साना के पुराने शहर में हुआ यहां व्यापारियों ने गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे.हौती विद्रोहियों के ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी के मुताबिक कार्यक्रम में सही समन्वय न होने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद हौती विद्रोहियो ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया,जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां पत्रकारों सहित दूसरे अन्य लोगों को आने से रोक दिया गया. चश्मदीदों, अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसिन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने को कोशिस में हथियारबंद हूती विद्रोहियों ने हवा में गोली चलाई.यह एक बिजली के तार से टकराईं, जिसके कारण उसमें विस्फोट हो गया. इससे दहशत फैल गई और लोगों ने भगदड़ मचानी शुरू कर दी. बता दें कि यमन की राजधानी में हौती विद्रोहियों का नियंत्रण है. उन्होंने यहां से सरकार को हटाकर राजधानी पर कब्जा कर लिया था.
855030 510266I conceive this web website has got some very superb info for every person : D. 538184