राज्य
महाराष्ट्र: नागपुर फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग भड़क उठी. इस हादसे में 4 मजदूरों की जान चली गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.नागपुर के हिंगना स्थित MIDC के निपानी गांव में कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक से एक धमाका हुआ, जिसके बाद कंपनी में आग भड़क उठी. ये आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी फैक्ट्री से बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला. इस आग में 4 मजदूरों की जान चली गई और तीन मजदूर जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने ट्वीट करते हुए शोक जताया है.
Very excellent information can be found on web blog.Blog monry
799327 965019Housing a different movement in a genuine case or re-dialed model. 452032