मनोरंजन

मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक, निधन के बाद वायरल हुआ आखिरी ट्वीट

सतीश कौशिक ने एक दिन पहले ही अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं. अब उनके निधन के बाद एक्टर का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन बृहस्पतिवार को हो गया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने एक ट्वीट के माध्यम से की है। बता दें कि निधन के महज कुछ ही घंटों पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था। निधन से पहले सतीश बेहद खुश थे। सतीश का आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सतीश कौशिक ने 7 मार्च यानी मंगलवार की देर रात को अपना आखिरी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में सतीश होली के रंग और मस्ती में डूबे नजर आए थे। उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सतीश के साथ ऋचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी संग नजर आ रही हैं। सतीश ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘ये होली जानकी कुटीर, जुहू में खेली।’ अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी थीं। तस्वीरों में हंसते हुए सतीश कौशिक को देखकर अब उनके फैंस का मन भारी हो रहा है। अनुपम खेर, सतीश कौशिक के खास हैं। ऐसे में 66 की उम्र में सतीश के निधन से अनुपम बुरी तरह से टूट गए हैं। अनुपम खेर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम !! सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। ओम् शांति!’ अनुपम खेर के अलावा कंगना रनोट, मधुर भंडारकर जैसे कई स्टार्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई फिल्में कीं. लेकिन मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से उन्हें खास पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था. ये किरदार भी लोगों के दिल में बस गया था. फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. सतीश कौशिक का जाना हर किसी के लिए दुखद है. 

Related Articles

3 Comments

  1. Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or
    something. I think that you can do with some pics to drive the message home a bit, but instead of that, this
    is great blog. A great read. I’ll definitely be back. I saw similar
    here: Ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button