मरियम नवाज ने इमरान खान को लगाई फटकार ,चुपचाप बैठ जाओ!
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सत्ताधारी PML-N की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है. दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर वार-पलटवार चल रहा है. इमरान खान ने पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात के लिए शहबाज शरीफ की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें अपराधी कह दिया इमरान खान के इस वार पर मरियम नवाज ने पलटवार किया है. मरियम नवाज ने इमरान खान को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो चुप होकर बिल्कुल शांत तरीके से बैठ जाएं दोनों पाकिस्तानी नेताओं के बीच पाकिस्तान के आर्थिक बदहाली और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की डील को लेकर वाकयुद्ध छिड़ा है. इमरान खान ने पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन पीडीएम पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों के कारण पाकिस्तानी रुपये की ‘हत्या’ हो गई है और महंगाई 75 साल के उच्चतम स्तर पर है. इमरान खान ने पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला.इमरान खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पीडीएम के नेतृत्व में 11 महीनों में ही पाकिस्तानी रुपये में डॉलर के मुकाबले 62% या 110 रुपये से अधिक की गिरावट आई है. पीडीएम ने रुपये का गला रेत दिया है. इससे 14.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ गया है, महंगाई (31.5%) 75 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. पूर्व सेना अध्यक्ष ने अपराधियों को देश पर थोपा है.’इमरान खान के इस ट्वीट के जवाब में मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान की गलतियों की सजा पाकिस्तान भुगत रहा है. मरियम ने इमरान खान के लिए कड़े शब्दों का इस् का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी बेरहम तरीके से की गई लूटपाट, अक्षमता, गलत प्राथमिकताएं, आईएमएफ के साथ जालिम डील और इसके उल्लंघन ने इस देश को आर्थिक पतन के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है. और हिम्मत तो देखो… जो लोग आपकी फैलाई गंदगी को साफ कर रहे हैं, आप उन्हें ही निशाना बना रहे हैं. चुप रहो… मरियम नवाज ने एक और ट्वीट किया. इसमें मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान की जनता अब दोबारा कभी ऐसा नहीं होने देगी कि इमरान खान सत्ता में लौटें.